आजकल प्रत्येक लड़का टोरे में चलता है और लोग कुछ अलग भी दिखना चाहते है। Gangs में रहने का प्रचलन भी काफी बढ़ गया है। मैं नहीं कहता कि यह गलत है। अगर आप अपने लिए कुछ gangster shayari ढूंढ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
इस आर्टिकल में मैं आपके लिए कुछ बेहतरीन gangster shayari प्रस्तुत करने वाला हूँ जिन्हे आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है।
Gangster Shayari in Hindi
लायक नहीं हु में नालायक हूँ मैं,
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हूँ मैं।
लोगो ने हमें सिर्फ काम के !!
लिए इस्तेमाल किया !!
क्यूंकि उनका काम !!
था और हमारा नाम था !!
जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है,
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !
हमे अपना हुनर मालूम हैं,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे,’
रास्ता हो जाएगा..!!
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये !!
तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है !!
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है।
मुझे ही नहीं रहा शौक़ -ए मोहब्बत,
वरना तेरे शहर की खिड़कियाँ इशारे अब भी करती हैं !
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो !!
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !!
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें।
जितना शरीफ बनोगे दुनिया उतना सताएगी,
हरामी बनके जियो, दुनिया सलाम ठोक के जाएगी..!!
ताकत की बात मत कर तु,
तेरी हैसियत से ऊंची तो मेरी उड़ान है।
पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें !
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे..!!
पगली तेवर और जेवर संभाल कर रखने की चीज है,
यू बात बात पर किसी को दिखाये नहीं जाते..!!
दुसरो की तुम सुनते हो तो तुम्हारे साथ बुरा ही होगा,
खुद की सुनोगे तो सब कुछ अच्छा ही होगा।
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।
नाराजगी भी एक खूबसूरत रिस्ता है,
जिससे होती है वो दिल और दिमाग दोनो में रहता है।
बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है,
हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।
मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होनी जरुरी है।
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्योकि मेरा Style ही उतना Killer है।
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।
जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए,
लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है।
चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब,
खामोशियाँ बोलने लगी तो बवाल हो गया।
तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं।
बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।
याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं,
जो मेरे से औकात की बात करते थे, उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं।
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
Gangster Shayari in English
TERE JAISE KUTTE SIRF BHOKTE HAI,
HUM SHER HAI KHULLE AAM THOKTE HAI.
ZAMIN ME GAAD DENGE 6 FUT NICHE,
KYUKI BHAIYO KI FULL SUPPORT HAI APNE PICHE.
JAB SE MUJHE PTA CHALA MERA AATMVISHWAS
MERE SATH HAI TAB SE MAINE YE SOCHNA BAND KAR DIYA
KI KON MERE KHILAF HAI
Also Read –