आज के समय में लोग हर जगह फायदा देखते है। जहा पर फायदा दिखता है लोग वही पर जाते हैं और रिश्ते भी फायदा देखकर ही आज कल निभाए जा रहे है। हमने इसी को नजर में रखते हुए आपके लिए मतलबी दुनिया पर शायरी लेके आए हैं।
इस article में मैं आपके सामने कुछ matlabi shayari प्रस्तुत करने वाला हूँ, जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते है या दुसरे लोगो को सुनाकर प्रसन्न कर सकते है।
Matlabi Shayari in Hindi
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,
मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।
अपना दर्द उन लोगो के सामने,
छुपाना ही पड़ता है।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है,
मतलबी लोगों की तरह शायद मतलब के लिए,
उन्होने मुझे अपना बनाया है।
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
कौन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता हैं,
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
ना कोई कस्ती ना कोई किनारा,
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा,
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा,
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा।
यह दुनिया ना प्यार से चलती है,
ना दोस्ती से चलती है,
हमने तो यही पाया है,
यह सिर्फ मतलब से चलती है।
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है।
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबका फायदे की लगी बीमारी हैं,
लालच से चल रही ये दुनिया सब
मतलब की रिश्तेदारी हैं।
किसी की अच्छाई पर
उसे कोई कुछ नहीं बोलता,
मगर हो थोड़ा भी बुरा
तो उसे हर कोई टटोलता।
ये मतलब की दुनिया है,
यहां सुनता नहीं फरियाद कोई।
हंसते हैं सब लोग
जब होता है बरबाद कोई।
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है,
मतलबी लोग की फितरत है की
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
बताओ ना तुम प्रेम के फूल कहाँ खिलते है,
मतलब की इस दुनिया में दिल कहाँ मिलते है।
उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से,
मतलबी लोगों की पहचान हुई,
एक साहूकार की नज़र से,,
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे,
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।
दुनिया वाले तो थे ही मगर ,
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है,
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां,
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
जमाना सिर्फ मतलब का रह गया है जनाब,
यहां कद्र रिस्तो की नही मतलब की होने लगी है।
मुझे फलक की बुलंदियों से कोइ मतलब नहीं हैं ,
मेरे रब ने जो अता किया मुझे मेरे लिए वो काफ़ी हैं।
पसंद करने लगे है कुछ लोग शायरीया मेरी,
मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं।
ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।
मोहहब्बत लफ्ज़ का मतलब तो आज भी नही जानता मैं,
क्योंकि मेरे लिए तेरे होटों पर मुस्कान लाना ही मोहहब्बत है।
उन्हें हमसे मोहब्बत नही है पहले ही बोल देना चाहिए था,
साली हमेशा मतलब से याद करती रही।
अब मैं समझा तेरे रुख़सार पे तिल का मतलब,
दौलत ए हुस्न पे दरबान बिठा रखा है।
यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।
यूँ ना हर बात पे जान हाज़िर कीजिये
लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।
जिससे शिकायत है उसी से मोहब्बत है,
मतलब जो दर्द है वही दवा है।
माना की किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए,
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही होती
तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब ही नही।
बड़ी अजीब सी मुलाकात होती थी हमारी,
उनको मिलने में मतलब था हमें मिलने से मतलब था।
हाय मुर्शद जो अपना था हीं नहीं,
उसके पिछे जाने से क्या मतलब।
वो लौट आए थे अपने मतलब से,
हमे लगा हमारी दुआओ मे दम है।
कितनी छोटी बातों में कितने बड़े मतलब छुपे होते हैं,
जैसे एक छोटे से बीज में एक विशाल बरगद।
वक्त ही नही रहा किसी से वफा करने का जनाब,
हद से ज्यादा चाहो तो लोग मतलबी समझते है।
कभी मकसद कभी चाल कभी मंसूबे यार होते हैं,
ये वो दौर है जिसमें नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं।
आज कल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मो का,
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं।
दुनिया तेरे मतलब की है तू दुनिया के मतलब का,
और दोनों के पास नहीं है कुछ भी मेरे मतलब का।
दिल के कोने में कुछ जज्बात हालात के मारे दबे हैं,
इस दुनिया की मतलबी रस्मों के आगे हम खड़े हैं।
एक तरफा प्यार भी रिलेशनशिप होता है,
अगर सामने वाला पार्टिसिपेंट नहीं।
अच्छा है कि उसके मतलब के तो काम आए,
दे जाम इतना कि उसकी यादों से आराम आए।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
मानता था मैं दुनिया के लिए,
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा,
मतलबी निकला यह सारा संसार !
हर गुनाह यहां माफ हो रहा है,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा है,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है।
दुनिया का पहला उसूल है जब तक काम है,
तब तक राम राम है,
उसके बाद न दुआ न सलाम है !
अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है!
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है!
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए!
दोस्त बनकर जो धोखा दे!
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता!
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है!
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है!
मतलबी लोग ही कहते हैं कि
दुनिया में कोई किसी का नहीं होता,
उनको कौन कहे कि तुम जैसों की वजह से,
कोई किसी का नहीं होता।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब बड़े हुए तो पता लगा सब मतलब से बात करते हैं।
कई बार वो लोग रिश्तों की कीमत समझते हैं
जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं है।
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हैं,
लोग भी धोखेबाज और मतलबी ज़माने हे,
पीड़ा ही मिलती हर कदम यहाँ,
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब अनजाने हे।
संसार की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है मेरे जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है।
ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे,
लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे।
मत सोच दुनिया का भला,
यहां सब अपनी अपनी करते है,
फर्क नही पड़ता आप खुश है या नही,
बस अपनी खुशी से मतलब रखते है।
रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने,
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है।
घमंड था मुझे बहोत की मेरे रिश्तेदार मेरे है,
लेकिन अच्छा हुआ की आप लोगो ने मेरा घमंड तोड़ दिया।
किस बात पर रिश्तेदार इतने घमंडी हे,
बनकर मिट जाने की हम सब की एक छोटी सी कहानी हे।
Also Read –